banner-image

जन आधार नंबर जाने

एस.एम.एस. द्वारा

निवासी अपनी जन-आधार पहचान संख्या अपने मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। निवासी जन-आधार पहचान संख्या को प्राप्त करने हेतु अपनी जन-आधार नामांकन संख्या अथवा आधार संख्या अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का उपयोग कर सकता है‚ इसके लिए नागरिक को अपने मोबाइल नम्बर से निम्नलिखित में से किसी एक प्रारूप में 7065051222 पर एस.एम.एस. करना होगा।

• JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>

• JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या > 

• JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>

 

मोबाइल एप द्वारा

निवासी अपनी जन-आधार संख्या और ई-कार्ड मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यह मोबाइल एप प्ले स्टोर पर “Jan Aadhaar”  नाम से उपलब्ध है।

लिंक - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.janaadhaarapp

 

SSO द्वारा

निवासी अपनी जन-आधार संख्या SSO लॉग-इन करके Profile section में जाकर प्राप्त कर सकते है। यदि SSO Profile   पर जन-आधार संख्या उपलब्ध नहीं है तो अपनी वर्तमान जन-आधार नामांकन संख्या को SSO Profile  पर अपडेट करे।

लिंक - https://sso.rajasthan.gov.in/signin