banner-image

जन आधार योजना ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल की और डिजीटेक कॉन्क्लेव और पुरस्कार 2023 में स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त किया

जन आधार योजना ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल की और डिजीटेक कॉन्क्लेव और पुरस्कार 2023 में स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त किया

Start Date: 8 August, 2023

End Date:

 

जन आधार योजना ने राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया|

 

ईटी गवर्नमेंट डिजीटेक अवार्ड्स 2023 में "सामाजिक क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन" श्रेणी में गोल्ड अवार्ड जीता|

 

जयपुर, 08 अगस्त। ई-गवर्नेंस के माध्यम से सुशासन देने की राजस्थान सरकार की पहल देश के अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय साबित हो रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना जन आधार ने गोवा में आयोजित तीन दिवसीय इकोनॉमिक टाइम्स गवर्नमेंट डिजिटेक कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2023 में "सामाजिक क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन" श्रेणी में गोल्ड अवार्ड जीतकर नए आयाम स्थापित किए हैं।  विभाग की ओर से यह सम्मान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक श्री भंवर लाल बैरवा एवं जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक श्री सीताराम स्वरूप ने प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित ई-गवर्नेंस पुरस्कारों में से एक है, जिसकी स्थापना ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में किए जा रहे डिजिटल प्रयोगों और नवाचारों को मान्यता देने और सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है। इसके जूरी सदस्यों में केंद्र और राज्य सरकारों के वर्तमान और पूर्व तकनीकी अधिकारी शामिल हैं।

जन आधार प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक श्री सीताराम स्वरूप ने बताया कि देशभर से प्राप्त 300 से अधिक प्रविष्टियों में से जन आधार योजना को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जन आधार एक ऐसा बुनियादी डेटाबेस है, जिसके माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सभी लाभ बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के एक ही मंच के माध्यम से हस्तांतरित किए जाते हैं। जन आधार अपने डेटाबेस के माध्यम से लाभार्थियों की ऑटो सूचना और ऑटो अनुमोदन की सुविधा भी प्रदान करता है।

योजना विभाग मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने इस उपलब्धि पर विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी है। विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा ने भी जन आधार की पूरी टीम को इस पुरस्कार के लिए बधाई दी है और भविष्य में भी इसी दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया है।